सिकंदराराऊ: सलेमपुर सहकारी समिति पर किसानों ने ₹10 प्रति कट्टा अधिक लेने का लगाया आरोप, सचिव ने किया खंडन
किसानों की सरसों आलू और गेहूं की फसल बोने का समय आ गया है। इन सभी फसलों के लिए डीएपी खाद की आवश्यकता होती है। सलेमपुर सहकारी समिति पर किसानों ने समिति सचिव पर 1350 रुपए की जगह 1360 रुपए प्रति कट्टा लेने के आरोप लगाए। वही समिति सचिव ने आरोपों का खंडन करते हुए ₹10 पल्लेदार के लिए लेना बताया है।