पडरौना: पड़रौना नगर सहित गाँवों में नवरात्र महापर्व की धूम, मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आईं, पालकी पर होंगी विदा
पडरौना में शारदीय नवरात्र का शुभारंभ आज सोमवार से हो गया है। नौ दिनों तक देवी दुर्गा की उपासना और शक्ति साधना का यह महापर्व शहर से लेकर गांवों तक उल्लास और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। इस बार खास संयोग है—मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर पृथ्वी लोक में आई हैं और पालकी पर विदा होंगी।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह योग बेहद शुभ माना जाता है। माँ की कलश स्थापना हुए