कालाडेरा थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित डिसा गांव में बीती रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई। घर के बाहर खड़ी यह गाड़ी देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार,आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह घटना पीड़ित गिरिराज स्वामी के घर के बाहर हुई, जहां उनकी स्कॉर्पियो खड़ी थी।