रानीश्वर: विश्व पर्यटन दिवस पर मसानजोर डैम में वोटिंग का लुत्फ़ उठाते दिखे रानिश्वर बीडीओ
शनिवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार विश्व पर्यटन दिवस के अवसर मसानजोर डैम में वोटिंग और वातावरण का रानिश्वर वीडीओ श्री राजेश कुमार सिन्हा दीदार किया इस दौरान उनके साथ जिला पर्यटन पदाधिकारी तूफान पोद्दार मौजूद रहे। श्री बीडीओ ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर मसानजोर डैम का लुप्त उठाकर देशभर के पर्यटकों यहा आने और पर्यटक के क्षेत्र में बढ़ावा देने का संदेश दिया है।