राजस्थान हाई कोर्ट को लगातार चौथे दिन ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हाई कोर्ट की ओर से बम की सूचना एटीएस और पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने के बाद एटीएस और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि हाई कोर्ट जयपुर में आज हाई कोर्ट जयपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव हो रहे हैं।