तांतनगर: तांतनगर में बिजली केबल जलने से एक माह तक अंधेरा, मुखिया तुराम बिरुली के प्रयास से लौटी बिजली
अगस्त मे केबल जल जाने से तांतनगर नीचे टोली के 60-70परिवार अँधेरे मे थे, इसकी जानकारी मुखिया तुराम बिरुली को होने के बाद वे बिभाग के वरीय पदाधिकारियों से मुलाक़ात कर केबल तार ला कर गुरुवार को स्वयं ग्रामीणों के साथ तार जोड़ने का काम किया,केबल तार जोड़ने के बाद बिजली आ गई मुखिया के इस कार्य से ग्रामीणों मे काफ़ी खुशी देखी गई