बुहाना: पचेरी कलां पुलिस ने सांतौर गांव से अवैध हथकढ़ शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
पचेरी कलां पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने सांतौर गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी राजपाल ने बताया कि सांतौर गांव में अवैध शराब बेचने की सूचना मिली। जिस पर सांतौर निवासी बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया।