कांग्रेस भवन, चाईबासा में गुरुवार को वीर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमरांव सिंह के शहादत दिवस के मौके पर कांग्रेसजनों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक दीनबंधु बोयपाई ने कहा कि इन वीर सपूतों की शहादत अतुल्य है यह हम सभी की जिम्मेवारी है कि हम उनके संघर्ष, आदर्श, समर्पण और बलिदान को व्यर्थ न जाने दें।