गोगरी: महेशखूंट में कार्तिक मेले का आयोजन किया जा रहा है, उमड़ रही है देखने वालों की भीड़
गोगरी प्रखंड के महेशखूंट में चार दिवसीय कार्तिक मेला का आयोजन किया जा रहा है। कार्तिक मेला को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जुट रही है। शनिवार की शाम चार बजे तक मेले में दर्शकों की मौजदूगी देखी जा रही थी। इस दौरान मेला में पूजा कार्तिक बाबा सहित विभिन्न देवी देवताओं के प्रतिमाओं का पूजा अर्चना भी की गई। इधर आयोजकों ने बताया कि चार दिनों तक यह मेला चलेगा।