सुमेरपुर: भारत सरकार द्वारा GST में कटौती के बाद सुमेरपुर के व्यापारियों ने निकाला जुलूस, मंत्री कुमावत का किया स्वागत
Sumerpur, Pali | Sep 26, 2025 भारत सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में कटौती किए जाने के बाद व्यापारियों में खुशी की लहर शहर के भैरू चौक से पैदल यात्रा करते वह मंत्री और व्यापारी पहुंचे अग्रवाल धर्मशाला जहां पर व्यापारियों ने मंत्री जोराराम कुमावत का किया स्वागत मंत्री कुमावत ने शुक्रवार शाम करीब 5: बजे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2047 तक आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने की पहल है।