रीठी: धान खरीदी केंद्र को ग्राम पंचायत डांग में ही रखने के लिए किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
Rithi, Katni | Nov 29, 2025 धान खरीदी केन्द्र ग्राम पंचायत डांग में यथावत किये जाने को लेकर आज क्षेत्र के किसानों ने रीठी तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि रीठी तहसील क्षेत्र की ग्राम डांग के नाम से कृषि विपणन सहकारी समिति मर्यादित रीठी केंद्र क्रमांक 2 पिछले वर्ष की भाती स्वीकृति कलेक्टर महोदय जी द्वारा दी गई थी l