खरगापुर: टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ में साधनी नदी पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा बोरी वंधान किया गया
साधनी नदी पर बोरी वंधान मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा किया गया टीकमगढ़ जिले के विकासखंड बल्देवगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत गुना में जल संचय अभियान के तहत सादनी नदी मे मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने बोरी बंधान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य नदी के मंद बहाव वाले क्षेत्रों मे पानी को रोककर जल स्तर को बढ़ाना है। शानिवार 2:00आयोजित इस कार