टिब्बी: टिब्बी थाना पुलिस ने चोरी का सामान खरीद-फरोख्त करने वाले एक और वांछित आरोपित को किया गिरफ्तार, दोनों को भेजा जेल
टिब्बी पुलिस ने चक सात जीजीआर के खेत में कमरे का ताला कर ट्यूबवैल का स्टार्टर व स्टार्टर बॉक्स, केबल 100 फुट व अन्य सामान चोरी के मामले में बुधवार को चोरी के सामान खरीद-फरोख्त करने वाले एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है ।थानाधिकारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में एएसआई देवीलाल, कांस्टेबल बृजलाल व राजेश कुमार ने कार्रवाई की ।