कुम्हेर: कुम्हेर में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई
महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय छात्र/छात्रा मुक्केबाजी प्रतियोगिता एवं चयन ट्रायल श्री रतन सिंह बॉयज पीजी कालेज, कुम्हेर में गुरुवार दोपहर 3बजे को सम्पन्न हुई।कालेज चेयरमैन हरिओम फौजदार ने बताया कि छात्र वर्ग में 50 कि.ग्रा में ध्रुव गौड, 55 कि.ग्रा भार वर्ग में अभिषेक सिंह, 60 कि.ग्रा. में मोहित कुमार स्वामी, 65 कि.ग्रा. में बृजमोहन