बड़ा मलेहरा: घरों के सामने मीट की दुकानें लगने से रहवासी परेशान
घरों के सामने लग रही मीट की दुकानें, रहवासी परेशान बड़ामलहरा। नगर के वार्ड क्रमांक 09 में रहवासी मीट की दुकानों से खासे परेशान हैं। रहवासियों का कहना है कि साप्ताहिक हाट के दौरान कुछ विक्रेता घरों के सामने और खाली पड़ी जगहों पर अवैध रूप से मीट की दुकानें लगा लेते हैं। इससे न केवल बस्ती का माहौल खराब होता है बल्कि शाकाहारी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करन