डिंडौरी जिले के करौंदी गांव में टाइगर की आमद के और पाक मार्क मिलने के उपरांत वन विभाग के रेंजर और एसडीओ सोमवार दोपहर 2:30 बजे पहुंच कर मौके का निरीक्षण किया। दरअसल टाइगर के पग मार्क मिलने के उपरांत वन विभाग के सक्रिय हो कर टाइगर पर निगरानी रखने का काम कर रहा है और सुरक्षा के मद्देनजर गस्त लगातार जारी है ।