चौसा: चौसा स्टेशन रोड से 11.07 लीटर शराब के साथ वैशाली जिले का एक तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजा गया
Chausa, Buxar | Sep 19, 2025 चौसा स्टेशन रोड से शराब के साथ वैशाली जिले का एक तस्कर को मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 11.07 लीटर शराब बरामद किया गया है. जी सब पूछताछ के बाद शुक्रवार को 3:30 बजे अपराह्न में न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया गया. यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर की है.