अजयगढ़: अजयगढ़ नगर सहित ग्रामीण इलाकों में जलनिगम की लापरवाही, सड़कों पर गड्ढे, हादसों का खतरा बढ़ा
Ajaigarh, Panna | Jul 31, 2025 पन्ना जिले के अजयगढ़ में नगर और ग्रामीण इलाकों में जलनिगम द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए लाखो रुपयों की लागत से बनी सड़कों को खोदा गया, लेकिन इसके बाद की गई मरम्मत कार्य की गुणवत्ता इतनी खराब रही कि बारिश ने इसकी पोल खोल दी। जलनिगम ने सड़कों को खोदने के बाद गड्ढों को केवल मिट्टी डालकर पाट दिया, बिना किसी ठोस पैचिंग या पक्की मरम्मत के। सड़क मरम्मत की मांग।