बोरियो: बोरियो में निकाली गई उल्टा रथ यात्रा, शुक्रवार शाम 5 बजे इस्कॉन मंदिर से हुई शुरुआत
बोरियो नमस्ते रोड नव वृंदावन भवन की ओर से शुक्रबार 5 बजे भगवान जग्रनाथ भगवान राधिका संग रथ पर सवार होकर मौसी के घर वापस अपने घर लौट आए उल्टा रथ नमस्ते रोड से निकलकर दुर्गा मंदिर होकर में रोड से ग्वाला मोड बैंक मोड़ ब्लॉक होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण की गई इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष चंदन प्रभु ,मनोज साह ,अनिल साह सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए