धारी: कैबिनेट मंत्री एवं नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या सोमवार को आपदाग्रस्त क्षेत्रों का करेंगी भ्रमण
Dhari, Nainital | Sep 14, 2025 कैबिनेट मंत्री एवं नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या सोमवार जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण करेंगी। वे भीमताल के खुटानी नाला, नैनीताल के मल्लीताल स्थित सात नंबर क्षेत्र, मंगोली- खुर्पाताल के बीच नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर भू-कटाव व अन्य स्थलों का निरीक्षण करेंगी।