नरवर: 12 साल पहले शुरू किया केंचुआ खाद बनाना, अब हर साल 5 लाख तक के केंचुए बेच रहे
नरवर तहसील के वार्ड नंबर 2 में किसान घनश्याम कुशवाह न सिर्फ केंचुआ खाद से खुद जैविक खेती कर रहे है बल्कि वह इतनी मात्रा में केंचुआ खाद तैयार कर रहा है कि इसकी डिमांड पंजाब सहित अन्य प्रदेशों में भी है,नरवर तहसील रहने वाले किसान घनश्याम ने 2007 में केचुआ खाद का उत्पादन चालू किया था वह हर साल करीब पांच लाख रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं