जिले में कृषक कल्याण वर्ष 2026 का शुभारंभ तो कर दिया गया, लेकिन कार्यक्रम एक बार फिर औपचारिकता तक सीमित नजर आया। प्रभारी मंत्री द्वारा कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने की बात कही गई, लकार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी तो रही, लेकिन किसानों की बुनियादी समस्याओं—उचित मूल्य, समय पर बीज-खाद और सिंचाई—पर ठोस समाधान या