फतेहपुर जनपद के थाना कल्यानपुर क्षेत्र के चौडगरा कस्बे में मुन्ना रैदास उम्र 45 वर्ष निवासी मौहार थाना कल्यानपुर मूंगफली की दुकान लगाता है शनिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे वह कस्बे से लगभग 500 मीटर दूर शौच क्रिया के लिए गया था। आरोप है कि तभी बोलेरो सवार चार लोगों ने उसके साथ मारपीट की और ₹30000 छीनकर निकल गए। पुलिस मामला संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।