ऋषिकेश: देर रात मूसलाधार बारिश के चलते चन्द्रभागा नदी उफान पर, एसडीआरएफ ने तीन लोगों को नदी के बीच से किया रेस्क्यू
चंद्रभाग नदी उफान पर आ गई है। क्योंकि साल भर सुखी रहती है ये नदी। और ऐसे में तीन लोग यहां नदी के बीचो-बीच फंस गए थे। एसडीआरएफ ने आज सुबह उनको रेस्क्यू किया। देर शाम से लेकर अभी तक लगातार मूसलाधार बारिश जारी। हालात विकट।