छपारा: छपारा नगर परिषद के शिवाजी वार्ड के रनबन टोला में नहीं है पहुंच मार्ग.#Jansamasy
Chhapara, Seoni | Oct 31, 2025 छपारा नगर परिषद के शिवाजी वार्ड के रनबन टोला में नहीं है पहुंच मार्ग. वार्ड वासियों का आरोप जिम्मेदार नहीं दे रहा है. ध्यान आज दिन शुक्रवार 31 अक्टूबर को छपारा नगर परिषद के शिवाजी वार्ड के रनबन टोला के लोगों ने शाम 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि वह छपारा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 15 शिवाजी वार्ड के रनबन टोला के निवासी हैं.