लालगंज: लालगंज तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धान की महीन और खुशबूदार किस्मों में फैल रहा कंडों रोग, किसान चिंतित
लालगंज क्षेत्र के किसानों के माथे पर इन दिनों चिंता की गहरी लकीरें दिखाई दे रही है। कारण धान की महीन और खुशबूदार किस्मों के फसलों में कंडो रोग फैल रहा है। किसानों ने अपने खेत पर खड़े होकर मंगलवार दोपहर बाद 3:00 बजे बताया कि सोनम श्रेया गोविंदा अमन 5477 जैसी उच्च गुणवत्ता वाली वेरायटी जो किसानों की आमदनी का मुख्य स्रोत है वह इस रोग की चपेट में आकर सूख रही है।