चूरू जिला मुख्यालय पर गुरूवार शाम 5 बजे जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारोठिया के विद्यार्थियों को भामाशाह द्वारा जूते व जुराब वितरित कि कीए गए। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश मंत्री पूसाराम स्वामी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6 से आठवीं तक के सभी नामांकित 77 विद्यार्थियों को जूते व जुराब वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।