बीकापुर: गोसाईगंज विधायक अभय सिंह की पत्नी डॉ. सरिता सिंह ने कुनबे के साथ मां दुर्गा के पंडालों में किया दर्शन
खबर विधानसभा गोसाईगंज क्षेत्र के तारुन ब्लॉक सहित क्षेत्रों की है, जहा गोसाईगंज विधायक अभय सिंह और उनके प्रतिनिधि पिता भगवान बक्स सिंह सहित विधायक की पत्नी डा सरिता सिंह लगातार कई दिनों से क्षेत्र के चौराहों कस्बों और गांव में स्थापित मां दुर्गा पंडालों में पहुंच कर दर्शन पूजन में लगे है। जानकारी देते हुए भारत वर्मा ने मंगलवार की शाम को बताया है।