छीपाबड़ोद: मंसूरी समाज के युवाओं ने उमराह पर जाने वालों को किया विदा
छीपाबडौद। उमराह पर जाने वाले सलाम भाई टेलर व गुड्डी आपा का मंसूरी समाज के युवाओ ने इस्तकबाल किया। समाज के लोगो ने सलाम भाई के घर जाकर माला पहना कर जुलूस को रवाना किया जिसमे अशफाक मनीहरि, फिरोज भाई, इश्तिहाक मंसूरी, रिंकू मंसूरी, कालू नेता, इलियास मंसूरी, टीनका भाई, शालू मंसूरी, सोहेल राजा, इम्तियाज, शाहरुख, आमिल मंसूरी, अकील भाई व वहीद भाई ने इस्तकबाल किया।