भीम: मगरा क्षेत्र के 24 गांवों में रावत राजपूत समाज की अहम बैठक, प्रतिमा स्थापना के बाद होंगे संस्था के चुनाव
Bhim, Rajsamand | Oct 13, 2025 मगरा क्षेत्र के 24 गांव रावत राजपूत समाज की अहम बैठक: प्रतिमा स्थापना के बाद ही होंगे संस्था के चुनाव। मगरा क्षेत्र की 24 गांव रावत राजपूत समाज सुधार संस्थान, काछबली की अहम बैठक बग्गड़ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नारायण सिंह बग्गड़ ने की। इसमें दादा बाहड़जी और उनके पुत्रों की प्रतिमा स्थापना की योजना को प्राथमिकता दी गई।