ठीकरी: बाइक की टक्कर से राहगीर घायल, पैर टूटा, FRV डायल-112 ने पहुंचाया अस्पताल
Thikri, Barwani | Nov 21, 2025 ग्राम मंडवाड़ा गांव में एक पैदल राहगीर को बाइक सवार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस और टोल प्लाजा पर भी एम्बुलेंस सुविधा नहीं होने पर अस्पताल ले जाने कोई साधन नहीं मिल रहा था। इस पर परिजनों ने डायल-112 सेवा को कॉल किया, जिसके तुरंत बाद एफआरवी वाहन गांव में पहुंचा और घायल कालु को अंजड CHC पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया है।