चौपारण: सिंघरवा में धंसे पुल का मामला: जेपी पटेल ने किया निरीक्षण, जांच और कार्रवाई का दिया आश्वासन
चौपारण प्रखंड के सिंघरवा गांव में धंसे ब्रिज के मामले को लेकर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री व कांग्रेस जिला अध्यक्ष जेपी पटेल ने रविवार को स्थल का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा, “ब्रिज की स्थिति गंभीर है। मैं वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर जांच कराऊंगा और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।”निरीक्षण के दौरान पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू, शामिल थे।