दावथ: दावथ थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई
Dawath, Rohtas | Sep 15, 2025 दावथ थाना परिसर में सोमवार को 03 बजे दुर्गा पूजा (दशहरा पर्व) को लेकर बीडीओ कुमार अश्वनी के अध्यक्षता में शांति समिति सदस्यों की हुई बैठक। बीडीओ ने बताया कि दशहरा पर्व को शांति पूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ सम्पन्न कराने के लिए उच्चाधिकारियों से प्राप्त हुए गाईड लाइन में शामिल है, डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है, अश्लील और भड़काऊ गाना नहीं बजेगा,सभी पूजा स