नारायणगंज: भावल और गूजरसानी मार्ग पर दो बाइक की टक्कर, छह घायल, तीन रेफर
दो बाईक की टक्कर में छह घायल, तीन रैफर नारायणगंज के ग्राम भावल और गूजरसानी मार्ग में हादसा 31 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर दो बजे नारायणगंज के ग्राम भावल और गूजरसानी मार्ग के एक एक मोड़ पर दो बाईक की जोरदार टक्कर हो गई। बताया गया कि एक बाईक में तीन युवक सवार थे, बाईक में रामनाथ मरावी पिता अमर सिंह मरावी 21 वर्ष निवासी गूजरसानी, रवि सिंह मरावी पिता सवन सिंह मराव