पन्ना: पन्ना के पनारी गांव में बाघ का आतंक, युवक जान बचाने पेड़ पर चढ़ा, ग्रामीणों ने बचाई जान
Panna, Panna | Sep 15, 2025 पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल के देवेंद्रनगर रेंज में सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे एक युवक की जान पर तब बन आई, जब वह जंगल में लकड़ी इकट्ठा कर रहा था। अचानक सामने आए बाघ को देखकर युवक रावेंद्र सिंह उर्फ चुन्नू इतना घबरा गया कि अपनी जान बचाने के लिए फौरन पास के एक पेड़ पर चढ़ गया। ग्रामीणों के मुताबिक, युवक करीब आधे घंटे तक पेड़ पर ही छिपा रहा।