चुरचु: बहेरा पंचायत: मुखिया की पत्नी को धामण सांप ने काटा, हालत खतरे से बाहर
बहेरा पंचायत मुखिया की पत्नी को धामण सांप ने काटा, खतरे से बाहर चुरचू प्रखंड के बहेरा पंचायत के मुखिया देवकी महतो की पत्नी को रविवार को सांप ने काट लिया। घटना उस समय घटी जब मुखिया की पत्नी घर की खिड़की के ग्रिल को हाथ से पकड़े हुई थीं। इसी दौरान बाहर से आए धामण सांप ने अचानक काट लिया।