चैनपुर थाना क्षेत्र के चर्चित कांड संख्या 29/2020 के अभियुक्त बादल टोप्पो पिता सेत टोप्पो के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से फरार चल रहे हत्या के आरोपी बादल टोप्पो के घर पर पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ ग्रामीणों के बीच इश्तहार चिपकाया तामिल किया। अभियुक्त बादल टोप्पो के विरुद्ध चैनपुर थाना में धारा 302 और 201 के तहत कांड संख्या 29/2020 दर्ज है