चाईबासा: ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का उत्पात, पाँच घर क्षतिग्रस्त, 30 बोरी धान नष्ट
पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड अंतर्गत पड़सा पंचायत के डाबुसाई गांव में मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने भारी तबाही मचा दी। लगभग 25 हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर पांच घरों को तोड़ दिया, जबकि घरों के बाहर खलिहान में रखी 30 बोरी धान को रौंदकर नष्ट कर दिया। हाथियों ने देवराज चातर, सीमा चातर और श्री चातर के घरों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।