कसरावद: साप्ताहिक हाट बाजार का स्थान बदला, मेला मैदान के पास गणगौर माता की बाड़ी में लगा बाजार, दिखी रौनक
नगर में प्रति रविवार लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार अब स्थानांतरित कर मेला मैदान के समीप गणगौर माता की बाड़ी में लगाया गया है। यह बदलाव प्राचीन श्री गांगलेश्वर महादेव मेला के आयोजन को देखते हुए किया गया है। अब एक माह तक गणगौर माता की बाडी परिसर में साप्ताहिक हाट बाजार का स्थान परिवर्तित रहेगा। जानकारी अनुसार 12 दिसंबर को श्री गांगलेश्वर महा