गाज़ीपुर: गाजीपुर में बीजेपी प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने अखिलेश यादव पर कहा- उनके पास कार्यकर्ता नहीं, अपराधियों की फौज है
गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना कांड में भाजपा मंडल कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है।अखिलेश यादव के इस बयान पर भाजपा जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास कार्यकर्ता नहीं, बल्कि अपराधियों की फौज है, जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं की ताकत से चलती है।