उज्जैन शहर: केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में श्राद्ध पक्ष में तर्पण कार्यक्रम आयोजित, 200 कैदियों ने पितरों के लिए किया तर्पण
केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में पक्ष में कैदियों ने किया ने किया तर्पण सोमवार 2:00 के लगभग जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि देशभर में सभी लोग अपने पितरों का तर्पण कर रहे हैं, कैदियों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में भी तर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 200 के लगभग कैदियों ने तर्पण किया