मानपुर: ग्राम बिजौरी में पानी निकालते समय कुएं में गिरने से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत, मर्ग दर्ज
Manpur, Umaria | Nov 20, 2025 ग्राम बिजौरी में 75 वर्षीय बृद्ध की पानी निकालते समय कुए में गिरने से हुई मौत मर्ग दर्ज ।मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम बिजौरी निवासी जानकी बाई पति स्व रामतहल उम्र 75 वर्ष मुह्हले में ही विनोद सिंह के कुए में पानी निकालते समय पैर फिसल जाने से कुए में गिरने से मौत हो गई है वहीं मानपुर थाने में मर्ग क्र 390 ,25 पर मामला दर्ज किया गया है मामले की जाँच की जा रही है