बरकागाँव: चेपाकला पंचायत के ग्राम हुदवा में नायक फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ
नायक फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ बड़कागांव।चेपाकला पंचायत के अंतर्गत ग्राम हुदुवा में नायक फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ 18 सितंबर दिन गुरुवार को अतिथियों में मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष सह मंडल सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार व मुखिया अनिकेत नायक एंव आजसू केंद्रीय सदस्य के द्वारा संयुक्त रूप से खेलड़ियों से परिचय प्राप्त कर एंव फूटबॉल को किक मार किया।