कोटला: बराल खड्ड में ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव में आया, चालकों ने भागकर बचाई जान
Kotla, Kangra | Aug 9, 2025 शनिवार को बराल खड्ड में खनन कर रहा ट्रैक्टर पानी की तेज बहाव में आ गया वहीं चालकों ने भाग कर जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण बराल खड्ड में तेज भाव है, जिसके कारण खनन कर रहा ट्रैक्टर पानी की तेज की बहाव में आ गया वहीं इस दौरान चालकों ने अपनी जान भाग कर बचाई। वही इस वहाब से में ट्रैक्टर तेज बहाव में बहा।