सोमवार को 3 बजे बृजमनगंज थाना के धानी चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबिल रामनयन मौर्य धानी चौकी के विभिन्न गांवों में एच एस की चेकिंग कर वापस बाइक से चौकी पर आ रहे थे। तभी धानी बाजार से लगभग 500मीटर पहले ही उनके हाथ और पैर मे कम्पन्न शुरू हो।सीएचसी धानी में डॉक्टर ने हेड कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया।