भंडरा: भंडरा पुलिस ने पलमी गांव के पास 5 टन अवैध कोयला लदा ट्रक किया जब्त, चालक फरार
भंडरा थाना क्षेत्र के पलमी गांव के समीप शनिवार सुबह लगभग 9 बजे भंडरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टर्बो ट्रक से करीब 5 टन अवैध कोयला जब्त किया। पुलिस के अनुसार, कारोबारी टर्बो वाहन में कोयला लोड कर उसके ऊपर ईंट की परत बिछाकर तस्करी को अंजाम देते थे ताकि जांच के दौरान कोयले को छिपाया जा सके।स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध तस्करी की सूचना भंडरा थाना को दी।