कैथल: लोकतंत्र को ओर अधिक मजबूत बनाने के लिए हर दिव्यांग करें मतदान : जिला समाज कल्याण अधिकारी
जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को पट्टी अफगान गांव स्थित गुरु दिव्यांग बृहस्पति आश्रम में दिव्यांगजनों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जहां दिव्यांगजनों को नये वोट बनवाने और उन्हें मतादान के प्रति जागरूक भी किया गया।