दाड़लाघाट: 17 और 18 सितंबर को सायर मेला अर्की में होगी कुश्ती: डीडी शर्मा, अध्यक्ष कुश्ती उप समिति
अर्की सायर उत्सव कुश्ती उप समिति के अध्यक्ष डीडी शर्मा ने आज शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि इस बार अर्की में 17 व 18 सितंबर को दो दिन कुश्ती का आयोजन होगा। पहले दिन सामान्य कुश्ती होगी,जबकि दूसरे दिन कुश्ती के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले होंगे। कुश्ती तीन वर्गों में करवाई जाएगी। जिनकी ईनाम राशि अलग अलग रहेगी।