सेंधवा: बिजासन घाट में बद्री वर्मा के घर के नीचे दिखा सात फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सर्प, मचा हड़कंप
बिजासन घाट में सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब बद्री वर्मा के घर के चढ़ाव के नीचे करीब सात फीट लंबा घोड़ा पछाड़ (साँप) घुस गया। घर में मौजूद महिला ने साँप को देखते ही घबराकर शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए।स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पलासनेर, महाराष्ट्र के सर्प मित्र अरविंद जमादार को बुलाया।