पुवायां: जिगिनिया मुजफ्ता गांव में शराब के नशे में महिला के साथ मारपीट, पीड़ित ने तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की
पुवायां थाना क्षेत्र के जिगनिया मुजफ्ता गांव में शराब के नशे में एक युवक ने एक महिला को गाली-गलौज कर पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता बेबी पत्नी रामदेव ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गांव का प्रदीप शराब के नशे में उनके दरवाजे पर हंगामा कर रहा था विरोध करने पर मारपीट की।